सलमान खान जितने बाहर से सीरियस नजर आते हैं उतना ही अंदर से काफी नरम दिल के हैं और एक नंबर के मस्तीखोर भी है। सलमान खान को कई बार टीवी शोज पर कंटेस्टेंट की खिंचाई करते हुए देखा गया है। वह मस्ती करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं।

आपको बता दें सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत इसी साल 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है। सलमान खान और कैटरीना कैफ अपने इस फिल्म का प्रमोशन जोरों शोरों से कर रहे हैं। सलमान और कैटरीना कैफ कई शोज पर अपने इस फिल्म को प्रमोट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

जैसा कि आप सब को पता ही है कि सलमान को बच्चों से कितना लगाव है। कोई बच्चा अगर उन्हें कुछ चीज करने के लिए बोले तो वह मना नहीं कर पाते हैं। हाल ही में कैटरीना और सलमान भारत फ़िल्म को प्रमोट करने सुपर डांसर टीवी शो पर पहुंचे थे। एक बच्चे ने उन्हें वहाँ पर पुशअप चैलेंज दे दिया, और सलमान तो ठहरे मस्तीखोर उन्होंने भी पुशअप चैलेंज अपना लिया।

पुशअप चैलेंज तो सलमान खान बच्चे से हार गए लेकिन बाद में उन्होंने जो मस्ती कि उसे देख सभी लोग हैरान रह गए। सलमान का टॉवल डांस कितना प्रसिद्ध है यह तो आप सबको पता ही होगा। सलमान खान ने सुपर डांसर के विजेता विशाल शर्मा को ही टॉवल बनाकर, टॉवल डांस करने लगे। सलमान का यह अंदाज देख वहाँ पर सभी लोग हसने लगे।
Comments
Post a Comment