अमीर बनना सब का सपना होता है लेकिन इसके लिए बहुत ही मेहनत की जरूरत होती है। अमीर वह इंसान ही बन पाता है जिसके अंदर अपने सपनों को पूरा करने की ख्वाहिश और जुनून होती है। आज हम जिन सितारों की बात कर रहे हैं उनमें भी अमीर बनने का जुनून था और कुछ कर दिखाने की ख्वाहिश थी। इन सितारों ने कभी भी हार नहीं मानना सीखा और हर मुश्किलों का सामना डटकर किया।

रजनीकांत आज भारत के सबसे प्रसिद्ध अभिनेता माने जाते है। रजनीकांत बचपन से ही बहुत गरीब थे और वह फिल्मों में आने से पहले कूली और बस कंडक्टर का काम कर चुके हैं। आज रजनीकांत को साउथ इंडियन फिल्मों का भगवान भी कहा जाता है

आज के खिलाड़ी कहे जाने वाले अभिनेता कभी बैंगकॉक में वेटर और डिशवॉशर का काम करते थे और किचन के फर्श पर सोया करते थे। लेकिन वक्त को कुछ और ही मंजूर था और खिलाड़ी अक्षय कुमार इंडिया आ गए, और आज वह बॉलीवुड के सबसे बड़े खिलाड़ी अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं

महमूद ने अपने फिल्मी करियर की शुरआत चाइल्ड एक्टर के रूप में की लेकिन वह बॉलीवुड में फेमस होने से पहले ड्राइवर और पोल्ट्री सेलर का काम करते थे। बाद में महमूद कॉमेडी फिल्मों के जरिए बॉलीवुड में प्रसिद्ध हुए।

बोमन ईरानी बॉलीवुड के मशहूर हस्ती बनने से पहले ताज महल होटल पैलेस में वेटर और रूम स्टाफ सर्विस का काम कर चुके हैं। बोमन ईरानी ने अपनी गरीबी के दिनों में अपनी मां की बेकरी शॉप में भी काम किया। बोमन ईरानी को बॉलीवुड में मुन्ना भाई फिल्म से प्रसिद्धि हासिल हुई।

नवाज़ुद्दीन सिद्धकी को तो आप सब जानते ही होंगे, आज वह बॉलीवुड का एक बहुत ही प्रसिद्ध चेहरा बन चुके हैं। नवाज़ुद्दीन सिद्धकी एक गरीब किसान परिवार में जन्मे थे। फिल्मों में आने से पहले नवाजुद्दीन चौकीदार और केमिस्ट के रूप में काम कर चुके हैं।
इन सभी सितारों में एक बात सामान्य है कि इन सभी सितारों ने काफी गरीबी देखी है और गरीबी से लड़कर सफलता हासिल की है।
Comments
Post a Comment